" तुझसे जुदा होके,
जुदा हूँ,मै ख़ुद से ,
यादमे तेरी, जबभी,
होती हैं नम, पलकें मेरी,
भीगता है सिरहाना,
खुश रहे तू सदा,
साथ आहके एक,
निकलती है ये दुआ!
ये क्या मोड़ ले गयी
ज़िंदगी तेरी मेरी?
कहाँ थी? कहाँ गयी?
लगता है डर सोचके,
के आसमान हमारे,
जुदा हो गए हैं कितने!
जब सुबह होती है तेरी,
मेरी शाम सूनी-सी
रातमे ढलती रहती
किरणों का किसी,
अब इंतज़ार नही,
जहाँ तेरा मुखड़ा नही,
वो आशियाँ मेरा नही,
इस घरमे झाँकती
किरणों मे उजाला नही!
चीज़ हो सिर्फ़ कोई ,
उजाले जैसी, जोभी,
मुझे तसल्ली नही!
वार दूँ, दुनिया सारी,
मेरी, तुझपे ,ओ मेरी,
तू नज़र तो आए सही,
कहाँ है मेरी लाडली,
मुझे ख़बर तक नही!!
ये रातें भीगीं, भीगीं,
ये आँखें भीगी, भीगी,
कर लेती हूँ बंदभी,
तू यहाँसे हटती नही...!
बोहोत याद आती है लाडली,
कैसे भुलाऊँ एक पलभी,
कोई हिकमत आती नही...!
लाड़ली मेरी, लाडली,
मंज़ूर है रातें अंधेरी,
तुझे हरपल मिले चाँदनी ....
शमा....एक माँ.....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ek maa ki beti ke liye tadap ka itna sashakt varnan kiya hai ki aankh mein aansoo aa gaye.
जवाब देंहटाएंItna dard sabdo me....pahli baar padha hain
जवाब देंहटाएंRajesh
शमाजी माँ बच्चों के लिए ताउम्र दुआ करती है तडपती है ,मेरी बेटी भी होस्टल में है कविता पढ़कर आँखे भर आई मन बेटी के लिए तडप गया ,बधाई
जवाब देंहटाएंशमा जी,
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी कविता जो अपनी भावनाओं में पाठक को खींच ले जाती है।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी